जवाली: क्षेत्र के युवा समाजसेवी ने वीडियो बयान जारी कर बताया, बार-बार आ रहा ओटीपी बन सकता है ठगी का कारण
Jawali, Kangra | Sep 29, 2025 क्षेत्र के युवा समाजसेवी नबीन बटलाहड़िया ने सोमवार दोपहर बाद करीव एक बजे वीडियो व्यान जारी कर बताया बार -बार आ रहा ओटीपी कहीं ठगी का कारण न बन जाए. बताया सरकार द्वारा सब्सिडी पर दिए जा रहे राशन क़ी दुकानों पर ओटीपी के माध्यम से उपभोक्ताओं को राशन दिया जा रहा है. लेकिन एक ही उपभोक्ता को 15-15,20-20 बार ओटीपी भेजनें उपरांत कोई एक ओटीपी बैरिफाई हो रहा है.