चित्तौड़गढ़ दुर्ग को नमन करने हेतु सुखदेव भाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनाली, डूंगरपुर के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को जौहर भवन पर जौहर ज्योति मंदिर में वीर वीरांगनाओं को नमन किया। जौहर स्मृति संस्थान के पूर्व संयुक्त मंत्री कान सिंह सुवावा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि विद्यालय के 105 छात्र-छात्राएं एवं 25 शिक्षक बंधु का जौहर.......