मंडी: मंडी के सुमा गांव में खड्ड में बहे दो लोग, एक की मौत, दूसरा लापता; दोनों मंदिर जा रहे थे
Mandi, Mandi | Sep 16, 2025 मंडी जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। शिवाबदार के सुमा गांव में दो लोग खड्ड में बह गए। हादसा सुबह 11 बजे का है। मनोहर लाल और प्रेम सिंह नाम के दो व्यक्ति खड्ड पार कर रहे थे। इस दौरान पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए।कुछ दूरी पर प्रेम सिंह का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं मनोहर लाल अभी भी लापता हैं।