दुमका जिले के गोपीकांदर अंचल स्थित ओड़मो पंचायत के डहरडोला में जिला खनन टास्क फोर्स ने दो अवैध कोयला खदानों को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन को सूचना मिली थी कि इन क्षेत्रों में दोबारा अवैध खनन शुरू हो गया है, जिसके बाद रविवार को यह छापेमारी की गई। खनन निरीक्षक गौरव दुबे, सीओ विजय प्रकाश मरांडी, रेंजर आरएल रवि और पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई हुई।