देश की प्रतिष्ठित वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की न्यू जेनरेशन वेन्यू की हिमाचल प्रदेश में लांचिंग हो गई है। मंगलवार शाम 4 बजे देवभूमि हुंडई के मंडी गुटकर स्थित शोरूम में न्यू वेन्यू की शानदार लांचिंग की गई। इस अवसर पर देवभूमि ग्रुप कंपनीज के जीएम संदीप शर्मा, ग्रुप एडमिन निखिल कौशल और डीजीएम विपिन ठाकुर सहित बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।