बड़वाह: उज्जैन सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर डीएम व एसपी ने बड़वाह क्षेत्र में पार्किंग का निरीक्षण किया
बड़वाह में उज्जैन सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के चलते शुक्रवार को जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं एसपी श्री रवींद्र वर्मा ने दोपहर दो बजे से ग्वालु घाट,चिचला, काटकुट ओखला सहित निर्माणाधीन फोर लेन हायवे के निकट प्रस्तावित पार्किंग एरिया एवं होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया है।इसके साथ ही कटघड़ा स्थित सिक्स लेंन पुल के नीचे नर्मदा नदी पर प्रस्तावित घाट