आलोट: पाल नगरा में कोर्ट केस की बात पर रास्ता रोककर बुजुर्ग के साथ मारपीट
Alot, Ratlam | Oct 19, 2025 पाल नगरा रोड पर 61 वर्षीय बुजुर्ग प्रहलाद सिंह पिता भुवान सिंह निवासी ऊपरली टोली आलोट के साथ कोर्ट में चल रहे केस की बात को लेकर नग सिंह पिता ना मालूम निवासी गांव गउ गुराडिया थाना सुवासरा के द्वारा रास्ता रोक कर गाली गलौच करते हुए मारपीट की वही जान से मारने की धमकी भी दी, जिस पर पहलाद सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में किया प्रकरण दर्ज।