खकनार: ज़मीन छीनी तो किसानों ने सिर पर उगाली खेती, पांगरी बांध प्रभावितों का दो गुना मुआवजे के लिए अनोखा आंदोलन
पांगरी बांध से प्रभावित गांव नागझिरी, पांगरी और बसाली के किसानों ने रविवार दोपहर 12 बजे उतावली नदी के किनारे एक अनोखा और संदेशपूर्ण आंदोलन किया। सैकड़ों किसानों ने अपने सिर के ऊपर पौधे उगाकर “सिर पर खेती आंदोलन” के माध्यम से सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया।खकनार तहसील की पांगरी बांध परियोजना में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर किसान और प्रशासन पिछले