आमला: भैंसाई नदी में तीन दिन से लापता बेहड़ी निवासी युवक का 2 किमी दूर मिला शव, पुलिस ने दर्ज की थी गुमशुदगी की शिकायत
Amla, Betul | Sep 17, 2025 आमला तहसील के मुआरिया के भैंसाई नदी में 17 सितंबर कों 4 बजे करीब भैसाई नदी में बहने वाला युवक का तीन दिनों के बाद शव मिला है। बैतूल की SDERF व बोरदेही पुलिस द्वारा सर्चिंग के दौरान युवक का शव मिला है।बोरदेही टीआई राधेश्याम वट्टी ने बताया कि भैंसाई नदी में तीन दिन से लापता युवक अरुण उइके बेहड़ी निवासी का 2 किलोमीटर दुरी पर शव मिला है।पुलिस घटना की जांच कर रही।