कांके: SIR पर BLO को घर में बंद करने की बात बोल फंसे स्वास्थ्य मंत्री,रक्षा राज्य मंत्री ने की सीएम से बर्खास्त करने की मांग
Kanke, Ranchi | Nov 24, 2025 एसआईआर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के बयान को लेकर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अपने तेवर तल्ख किए हैं और उनकी बर्खास्तगी की मांग सीएम से की है। सेठ ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री घुसपैठियों का मन बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही यह अब राज्य के सभी BLO की सुरक्षा का भी प्रश्न बन चुका है।