गुठनी: मेहरौना पुल के पास सरयू नदी में लापता व्यक्ति की तलाश में एसडीआरएफ का खोजबीन अभियान जारी
Guthani, Siwan | Sep 15, 2025 गुठनी प्रखंड के मेहरौना पुल के पास सरयू नदी में सोमवार की दोपहर 3 बजे एसडीआरएफ की टीम द्वारा लापता व्यक्ति की खोजबीन शुरू कर दी है।लापता व्यक्ति की पहचान चिताखाल निवासी जयप्रकाश गोड़ के रूप में हुई है।गुठनी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह मैहरोना पुल पर लापता व्यक्ति का चपल और गमछा मिला।जिसको लेकर खोजबीन की जा रही है।