मोहनिया: रामगढ़ विधानसभा के 346 बूथ के लिए एमपी कॉलेज से ईवीएम रवाना, 285100 मतदाता करेंगे मंगलवार को भाग्य का फैसला
Mohania, Kaimur | Nov 10, 2025 मोहनिया नगर के एमपी कॉलेज पर बने ईवीएम डिस्पैच सेंटर से सोमवार के दोपहर 3:00PM बजे 203 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 346 बूथ के लिए ईवीएम रवाना कर दिया गया,निर्वाची पदाधिकारी कमला कांत त्रिवेदी ने कहा कि 14 काउंटर बनाए गए थे ईवीएम डिस्पैच के लिए रामगढ़ विधानसभा में दो पिंक और दो मॉडल बूथ बनाए गए हैं व्हीलचेयर की व्यवस्था विकलांग मतदाता के लिए किए गए हैं।