केरसई: बासेन पंचायत में 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' शिविर में शामिल हुए विधायक
Kersai, Simdega | Nov 28, 2025 केरसई के बासेन पंचायत में शुक्रवार को 1:00 बजे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत शिविर का आयोजन किया गया ।सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आयोजित शिविर में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा शामिल हुए। जहां पर उन्होंने परिसंपत्तियों का तथा चेक के माध्यम से राशि का वितरण किया और कहा कि आप गांव का विकास गठबंधन सरकार की सोच से लोगों को योजना देने का काम हो रहा है।