महुआडांड प्रखंड के रेगाई पंचायत अंतर्गत जामकोना ग्राम निवासी 80 वर्षीय वृद्ध महिला इतवारी ठीठियो एवम उसके नाती के द्वारा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलने का आरोप लगाया गया था , उस वक्त मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार बैठा से संपर्क करने का प्रयास किया गया था मगर उनका मोबाइल बंद था। जिसका खंडन श्री बैठा ने शनिवार की शाम 4:00 बजे किया है।