धौलाना: गांधी बाजार फ्लाईओवर पर बाइक सवार युवक चाईनीज मांझे की चपेट में आकर हुआ जख्मी, रोक के बावजूद बिक रहा चाईनीज मांझा
जनपद हापुड़ में थाना पिलखुआ क्षेत्र गांधी बाजार फ्लाईओवर पर बाइक सवार युवक चाईनीज मांझे की चपेट में आकर जख्मी हो गया है जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा है रॉक के बावजूद भी इलाके में चाइनीस मांझा बिक रहा है पहले भी चाईनीज मांझे से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं और उसके बाद भी लगातार चाईनीज मांझे की बिक्री जारी है।