कोलायत: श्री कोलायत के सदर बाजार में इक्को गाड़ी ने टैक्सी को मारी टक्कर, पुलिस की सतर्कता से बड़ा हादसा टला
श्रीकोलायत के सदर बाजार में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक अपनी एक्को गाड़ी लेकर भीड़भाड़ वाले बाजार में घुस गया और पीछे से एक टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, वरना ग्रामीण मेले के चलते बाजार में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों की जान को खतरा हो सकता था। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शांति व्यवस्था बनाई।