बाड़मेर: निजी बस मालिक और ऑपरेटर सड़कों पर उतरे, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
Barmer, Barmer | Nov 1, 2025 निजी बस मालिक और ऑपरेटर शनिवार शाम 5:00 बजे सड़कों पर उतर आए हैं। निजी बस संचालकों ने भजनलाल सरकार के खिलाफ "हाय-हाय" के नारे लगाए। उनका आरोप है कि जिन बसों को परिवहन विभाग ने चलाने की मंजूरी दी थी। अब उन्हीं की आरसी और फिटनेस अचानक रद्द की जा रही है। इसी विरोध में उन्होंने कल से बाड़मेर जिले में लोकल और ग्रामीण रूटों पर बस सेवा अनिश्चितकालीन बंद करने...।