विजयराघवगढ़: विजयराघवगढ़ के बर्मन मोहल्ले में जुआ चल रहा था, पुलिस ने दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा, कार्रवाई की
विजयराघवगढ़ के बर्मन मोहल्ले में दबिश देकर पुलिस द्वारा पांच जुआरियों को पकड़ा गया। जुआरी तास पत्ते से हारजीत का दांव लगाने में मशगूल थे तभी पुलिस ने धावा बोलकर उन्हें दबोच लिया। जुआरियों के कब्जे से तास पत्तों के अलावा नकदी रुपए जब्त कर पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।