प्रखंड मुख्यालय के बस स्टैंड स्थित State Bank of India एटीएम से रविवार को 40 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मोहनपुर पंचायत के गंगौरा वार्ड-03 निवासी महेश मेहता का एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। एटीएम में मौजूद दो युवकों की सलाह पर कॉल करने के बाद उनके खाते से चार बार में 40 हजार रुपये निकल गए। सूचना पुलिस को दी गई है।