मनिहारी: सड़क निर्माण में हो रहे विरोध के बाद अभियंताओं ने ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण सड़क का भरोसा दिया
मनिहारी में बल्दियाबाड़ी से आजमपुर गोला तक बन रही सड़क की गुणवत्ता पर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने कड़ा ऐतराज जताया। लोगों का आरोप था कि कार्य स्टीमेट के अनुसार बिना समतलीकरण के पीसीसी ढलाई की जा रही है। इससे सड़क की मजबूती पर सवाल खड़े हो गए। वहीं कार्यपालक अभियंता ने मंगलवार के 4 बजे कहा कि जेई को गुणवत्ता पूर्ण कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है