गुलाना: टीआई ने बालिकाओं को दी 'डरने का नहीं, लड़ने का' समझाइश, ऑपरेशन मुस्कान के तहत गोदना स्कूल में दी कानून की जानकारी
थाना सलसलाई के प्रभारी जनक सिंह रावत ने गुरुवार दोपहर 3 बजे एकीकृत शाला शा.हाई स्कूल गोदना में 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत छात्रों को कानून की जानकारी दी। इस दौरान साइबर संबंधी विषयों पर भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। थाना प्रभारी रावत ने बताया कि 'ऑपरेशन मुस्कान' का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कानून के प्रति जागरूक करना है।