चानन: गोपालपुर गांव से चानन थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को विदेशी शराब और बीयर के साथ किया गिरफ्तार
चानन थाना की पुलिस ने गुरुवार एवं शुक्रवार के बीच रात में गोपालपुर गांव में हुलास पासवान के पुत्र धर्मेंद्र पासवान के घर छापेमारी कर 750 ML का 5 पीस विदेशी शराब और 500 ML का 12 पीस केन बियर जप्त किया है.पुलिस ने मामले में धर्मेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया है. प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार अपराह्न 2:15 बजे अभियुक्त को पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया.