तेंदूखेड़ा: तेन्दूखेडां: संत मोनी सर्वोदय महाविद्यालय NCC छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता का संदेश दिया
तेन्दूखेडां संत मोनी सर्वोदय महाविद्यालय Ncc की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का दिया संदेश तेंदूखेड़ा में शुक्रवार 2 बजे तेंदूखेड़ा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए रैली निकालकर चौराहे पर नुक्कड़ के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया वही नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया Ncc छात्राएं एवं एनसीसी अधिकारियों की उपस्थिति रही