छिबरामऊ: स्टेट बैंक से पैसे निकालकर पेन-पेंसिल खरीदते समय बाइक सवार दो युवकों ने झूले से ₹25,500 किए पार, पुलिस जांच में जुटी
छिबरामऊ के सुल्तानपुर की रहने वाली वृद्ध महिला कमलेश कुमारी अपनी पेंशन निकालने के लिए स्टेट बैंक छिबरामऊ आई थी तभी पेंशन निकाल कर वह काफी किताब की दुकान से पेन और पेंसिल खरीदने लगी झूले में रखे 25500 दो बाइक सवार युवको ने पार कर दिए।जब वृद्ध महिला ने जीत पुकार मचाई तब तक बाइक सवारी युवक मौके से फरार हो गए।शुक्रवार की दोपहर 1:25की बताई जा रही घटना।