सोम आज सोमवार को करीब 4:30 बजे घायल बुजुर्ग दंपत्ति ने सदर अस्पताल में कराया इलाज। घायल दंपति जैनुम खातून एवं मो0 अयूब ने बताया की 7 वर्षीय बच्चा अलाउद्दीन पतंग उड़ा रहा था। इस दौरान अलाउद्दीन के पतंग का धागा घोरील के परीजन को टच कर गया। इसी बात को लेकर गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा बांस के फट्टा मोहम्मद अयूब के सर पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो।