पुष्पराजगढ़: भुंडाकोना में अनियंत्रित होकर कार दुर्घटनाग्रस्त
शनिवार को 3:00 बजे भुंडाकोना में कर अनियंत्रित होकर के दुर्घटनाग्रस्त हो गया हालांकि इसकी कोई भी जानकारी अमरकंटक थाने में नहीं दी गई है। स्थानी लोगों ने बताया कि कर अनियंत्रित होकर के सड़क किनारे पलट गया इसमें कुछ लोगों को चोट भी आई है जिन्हें उपचार के लिए कहां ले जाया गया यह जानकारी भी अभी तक नहीं मिल पाई है।