आठनेर: नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई: बकाया राशि न देने पर बस स्टैंड की पाँच दुकानों पर लगे ताले
Athner, Betul | Nov 3, 2025 आठनेर नगर परिषद ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पांच दुकानों पर ताले जड़ दिए। दरअसल यह कार्यवाही नगर परिषद सीएमओ उईके द्वारा तब की गई जब महिनों से बस स्टैंड पर स्थित शासकीय दुकानों का किराया नगर परिषद में दुकान संचालकों द्वारा जमा नहीं किया जा रहा था। नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची और दुकानों पर ताले जड़ दिए। मामले को लेकर अन्य दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया।