ऋषिकेश: बीरपुर खुर्द इलाके में वन भूमि को कब्जे से बचाने के लिए अब बनेगा पार्क, नगर आयुक्त भी पहुंचे मौके पर, काम हुआ शुरू
मुख्य नगर आयुक्त गोपाल राम बेनीवाल की मौजूदगी में वीरपुर खुर्द इलाके में एक बीघा मां भूमि पर अतिक्रमण से बचने के लिए नगर निगम प्रशासन ने पहल की है अब निगम द्वारा बच्चों के पार्क विकसित करने की योजना है। भू माफियों की थी नजर।