बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा बाजार में एक गंभीर मारपीट की घटना हुई। जानकारी के अनुसार, पानी के बताशे के ठेले पर अभय राज और सूर्य प्रकाश के बीच मामूली विवाद शुरू हुआ। भीड़ होने के कारण अभय राज ने थोड़ी देर इंतजार करने को कहा, लेकिन बात हाथापाई तक बढ़ गई।