चान्हो: आमया अध्यक्ष एस अली ने कहा, वक्फ बोर्ड में निबंधित वक्फ संपत्ति की संख्या मात्र 151, UMEED पोर्टल में केवल 25 अपलोड
Chanho, Ranchi | Oct 21, 2025 झारखंड: वक्फ बोर्ड में निबंधित वक्फ सम्पत्ति की संख्या मात्र 151 है, उसके बावजूद तीन महीने में UMEED portal में केवल 25 अपलोड हुआ है, आखरी डेट 05 दिसम्बर 2025 है। उक्त बातें मंगलवार शाम 5 बजे एक प्रेस बयान जारी कर आमया के केंद्रीय अध्यक्ष एस अली ने कहा।