कटनी नगर: कटनी-मैहर मार्ग पर श्रीजी कंपनी द्वारा करवाया गया 33 केवी बिजली का तार बना खतरे का कारण
कटनी मैहर मार्ग पर स्थित बाईपास का निर्माण श्रीजी कंपनी के द्वारा कराया गया है पर मौके पर 33 केबी लाइन बिछी हुई है जिसका परिवर्तन नहीं किया गया है जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा वहां गुजरेगा और कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है वही सर्विस रोड भी जर्जर हालत में पड़ी हुई है