बंदगांव: बिरसा सेवा संस्थान करंजो में आत्मनिर्भर भारत संकल्प पर कार्यक्रम आयोजित, पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव रहे मौजूद
बंदगांव प्रखंड की करंजो स्थित बिरसा सेवा संस्थान में गुरुवार दिन के तीन बजे चक्रधरपुर विधानसभा स्तरीय आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव उपस्थित हुए। सम्मेलन की शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पण कर की गई।