पधर: द्रंग कटिन्ढी सड़क पर गिरा मिला बैग, यदि किसी का हो तो पाली में संपर्क करें
Padhar, Mandi | Sep 28, 2025 द्रंग कटिन्ढी सड़क पर एक बैग गिरा मिला है। जिसे सुरक्षित रखा गया है और अगर यह बैग मालिक को ले जाना है तो वे अपनी सामान की शिनाख्त कर इसे ले जा सकता है। पाली के हेम सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्हें यह बैग सड़क और मिला है और सुरक्षित रखा गया है। इसमें करीब एक लाख रुपए का सामान बताया जा रहा है।