शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत आमस थाना में गुरुवार को मिशन अनुसंधान कार्यक्रम के तहत वरीय पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान शेरघाटी इंस्पेक्टर नेयाज अहमद ने थाना में लंबित कांडों की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अनुसंधान की प्रगति की जानकारी ली तथा लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।