पनागर: बेटे पर घमापुर पुलिस द्वारा झूठी एफआईआर दर्ज करने के आरोप से नाराज़ परिवार ने घेरा घमापुर थाना
बेटे पर झूठी FIR दर्ज किए जाने का घमापुर पुलिस पर आरोप लगाते हाउस परिवार ने सोमवार की दोपहर 3 बजे के करीब थाने को घेरते हुए बताया की कांचघर दशहरा चल समारोह में गोलीबारी हुई।उसके बेटे पिंटू अन्ना के सिर में गोली थी।उसका इलाज चल रहा था।वह गोहलपुर थाने गया तो उसे घमापुर TI ने गिरफ्तार कर लिया जबकि सिर्फ वह घूमने गया था।वही पुलिस ने बताया पिंटू ने गोली चलाई थी।