मझोली: ग्राम ढीरहा उमरिया में महिला की मौत, पति के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज, मझौली पुलिस कर रही जांच
मझौली थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने मंगलवार दोपहर 2:00 बजे बताया कि ग्राम ढीरहा उमरिया में अंजो बाई नाम की महिला के द्वारा फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आया था जिसके बाद साक्षियों के कथन के आधार पर पता चला कि अंजो बाई का पति बंसीलाल कुम्हार उसके साथ चरित्र संदेह को लेकर मारपीट करता था इसी कारण अंजूबाई ने परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी।