कान्हा टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र स्थित पर्यटन ज़ोन में मोबाइल फोन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। यह निर्णय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली की ओर से 17 नवंबर 2025 को पारित आदेश के बिंदु क्रमांक 48.5 के अनुपालन में लिया गया है। शनिवार को दोपहर 2:00 बजे क्षेत्र संचालक रविंद्र मणि त्रिपाठी ने जानकारी दी है।