जमुई: जमुई के करमा गांव में मानसिक रोगियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर, नालसा योजना की जानकारी दी गई
Jamui, Jamui | Sep 14, 2025 जमुई जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने 14 सितंबर रविवार 3 बजे झाझा प्रखंड के करहरा पंचायत स्थित करमा गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर का मुख्य विषय नालसा की मानसिक रोगियों के लिए विधिक सेवा योजना था।