शेखपुरा: भदौस गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, पिता-पुत्र समेत चार घायल
भदौस गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपूरा लाया गया है। घायल की पहचान मुनीरक राम, मुनीरक की पत्नी गीता देवी सहित दो पुत्र धरो राम और विपिन कुमार के रूप में किया गया। इस मामले में एक ही जमीन पर दोनों पक्ष के द्वारा दावेदारी किया जा रहा है।