बैतूल: चिखलार के पास अज्ञात कार चालक ने दो बाइक चालकों को मारी टक्कर, मौके से फरार
Betul, Betul | Sep 22, 2025 मामला बैतूल कोतवाली के अंतर्गत आने वाले चिखलार का है तेज रफ्तार कार चालक में दो बाइक चालकों को जोरदार टक्कर मार दी घायलों को 108 से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना रविवार को पर 2:00 की बताई जा रही है टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।