सिवनी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को बताया की पंचायत उप निर्वाचन 2025 अंतर्गत आगामी 29 दिसंबर को कुरई जनपद के ग्राम पाटन में सरपंच पद के लिये प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। ग्राम पाटन में मतदान केंद्र क्रमशः99, 100 एवं 101 में 812 पुरुष तथा 821 महिला सहित कुल 1633 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।