मांडर: संत अन्ना कॉन्वेंट में तीन दिवसीय कबड्डी और बुलबुल कैंप का समापन
Mandar, Ranchi | Nov 5, 2025 मांडर प्रखण्ड स्थित संत अन्ना कॉन्वेंट में तीन दिवसीय कबड्डी और बुलबुल कैंप का आयोजन किया गया था जिसका बुधवार शाम 4 बजे समापन हुआ। यह आयोजन स्थानीय स्तर पर खेल और पशु प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण आकर्षण रहा। कबड्डी जैसे खेलों को बढ़ावा देने और बुलबुल जैसी पक्षियों के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह के आयोजनों का विशेष महत्व है।