मानिकपुर: मानिकपुर बस स्टैंड में वृद्ध को ई-रिक्शा ने रौंदा, राहगीरों ने घायल वृद्ध को सीएचसी में कराया भर्ती
मानिकपुर कस्बे के बस स्टैंड में हनुवा गांव से बस के सहारे मंगलवार दोपहर 3 बजे बस स्टेन्ड पहुंचे,किशोर पुत्र बुदानी जैसे ही ई रिक्शा में बैठ रहा था,तभी पीछे से आए ई रिक्शा ने उसे ठोकर मार दी,और रौंदता हुआ मौके से फरार हो गया ,बस स्टेन्ड में राहगीरों ने वृद्ध को CHCमें भर्ती करवाया,वृद्ध के पैर की हड्डी टूट जाने के चलते,उसे जिला अस्पताल रेफर कर फ़िया गया है।