बड़वारा: नन्हवारा सेझा में सड़क किनारे खड़े टैंकर से 125 लीटर डीजल चोरी, चालक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
Badwara, Katni | Nov 5, 2025 बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम नन्हवारा सेझा में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से 125 लीटर डीजल चोरी हो गया चालक अजीत यादव पिता छोटे लाल यादव उम्र 26 वर्ष ने बताया कि सड़क के नाटक खड़ा था जिससे अज्ञात चोर देर रात 125 लीटर डीजल चोरी कर लिया है पीड़ित की शिकायत पर बड़वारा पुलिस मामले की जांच कर रही है।