सवायजपुर: पाली क्षेत्र में कॉलेज जा रही छात्रा को साइकिल के आगे बाइक लगाकर रोका, छेड़छाड़ का आरोप, तहरीर बदलवाने का आरोप
पाली क्षेत्र में साइकिल से कॉलेज जा रही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, आरोप है कि भोरापुर गांव निवासी युवक ने बाजार के पास साइकिल के आगे बाइक लगाकर छात्रा को रोका और उसके साथ अभद्रता की। छात्रा के भाई के मौके पर पहुंचने पर आरोपी गाली-गलौज करता हुआ फरार हो गया। पीड़िता के परिजन ने पुलिस पर तहरीर बदलवाने का भी गंभीर आरोप लगाया है।