राजपुर: झूठी शिकायतों से परेशान ग्रामवासियों ने कलेक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग की
Rajpur, Barwani | Sep 18, 2025 ग्रामीणों ने कलेक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन झूठी शिकायतों से परेशान ग्रामवासी बोले – हो कार्रवाई राजपुर। बड़वानी जिले के राजपुर क्षेत्र के ग्राम बुदरा, मोरानी, भामी, साली, भागसुर, रानीपुरा और लाछी के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से गुरुवार को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।