रूपवास में केंद्र सरकार द्वारा यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) से संबंधित प्रस्तावित नए नियमों के विरोध में शुक्रवार को कस्बे में सर्वण समाज के लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सर्वण समाज ने हनुमान तिराहे से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली गई। रैली में शामिल लोगों ने यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इन्हें वापस लेने की मांग की।