बुंडू: दशम फॉल हादसे में चौथे दिन ड्रोन कैमरे से मिली सफलता, डूबे युवक का शव बरामद
Bundu, Ranchi | Oct 15, 2025 दशम फॉल हादसे में चौथे दिन ड्रोन कैमरे,के जरिए मिली सफलता, डूबे युवक का शव बरामद दशम फॉल में विगत चार दिन पूर्व रविवार को पैर फिसलने से बिहार के मधुबनी जिले के रामनगर गांव के रहने वाले रोशन शर्मा डूबकर मौत हो गई थी जिसके बाद लगातार बुंडू एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में एनडीआरएफ और गोताखोरों की सहायता से हादसे चौथे दिन आज सुबह से शाम तक जब खोजबीन की गई पर को