गरोठ: देवस्थानिक भूमि को मुआवजे में शामिल करने की मांग, पुजारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय संत धर्म समाज पुजारी समिति ने सोमवार को गरोठ तहसील कार्यालय पहुंचकर देवस्थानिक कृषि भूमि को फसल नुकसान मुआवजे में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। समिति ने मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार निगम को सौंपा। ज्ञापन की एक प्रति गरोठ मंडल अध्यक्ष गोकुल सिंह को भी दी गई।