बढ़ते ठंड को देखते हुए छेछौरी का अंजुम इस्लाम कमेटी एस डब्ल्यू एस ने छेछौरी के असहाय और कमजोर परिवारो के बीच कमल वितरण किया।कमेटी के अफजल हुसैन ने कहा कि शीतलहर से प्रभावित गरीब एवं असहाय बुजुर्गों को राहत पहुंचाना था। लगातार गिरते तापमान के कारण बुजुर्गों और कमजोर वर्ग के लोगों को हो रही परेशानी को ध्यान में र